Blogging के जरिये आप अपनी knowledge को लोगो के साथ share करते है. एक blogger होने के नाते आपका ये फ़र्ज़ है के आप हमेशा updated content share करें. अगर आपकी दी हुई जानकारी पुराणी है तो सायद visitors दुबारा आपके blog में ना आये.
इसीलिए हमेशा वही जानकारी share करे जो आज की date में चल रहा है. कभी कभी आपकी पुराणी post को आज के हिसाब से बदलना पड़ता है. इससे आपके visitors एक नया और fresh knowledge पाते है और इसके साथ साथ Google भी उसी post को search ranking में ऊपर लाता है.
जो post जितना updated होगा, Google और लोग उसे इतना पसंद करेंगे. अगर अपने अभी एक नया domain ख़रीदा है तो Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें पढ़ना ना भूलें.
मान लीजिये के अपने एक post में कुछ link share किये है और वो link expire हो गया है. तो इसके लिए आपको वो link के जगह कोई दुशरा link देना होगा, जो की काम करता हो. कभी कभी users भी इसके लिए request करते हैं.
आप तो आराम से उस link को update कर देंगे, पर अगर वो post पुराना है तो वो first page में नहिं दिखेगा. अगर आप कोई भी post update करते है तो उसे हमेशा first page में दिखाना चाहिए, इससे नए visitors को एक नया content मिल जायेगा और पुराने visitors को ये पता चलेगा के अपने इसमें कुछ changes किया है.
Blogger Blog में Old Post को Present Date में Re-Publish करने का तरीका
नए bloggers केलिए Google का blogger platform सबसे बेहतर है. पर अगर आप एकदम से नए है तो आपको ये जानना जरुरी है के पुराने post को present date में republish कैसे किया जाता है.
- सबसे पहले Blogger.com पे जाकर Posts section में जाईये. यहाँ आपके सारे publish किया गया content होगा.
- आप जिस post को update करना चाहते है, उसके निचे Edit link पे click करिए.
- आपको जो बदलाव करना है वो करने के बाद right-side के Post settings में Published on tab में click करिए.
- यहाँ पे आपको 2 options दिखेगा. Automatic option पे click करके Done button को press करिए.
- अब बस आपको Update button पे click करना है. हो गया आपका post update.
इस तरीके से आप हमेशा अपनी users को एक updated content दे सकते है. ये एक अच्छी बात है के आप हमेशा अपनी blog content को update करते रहिये.
आज आपने क्या सीखा
इससे आपकी post को traffic boost करने में मदद मिलेगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाब है तो निचे comment करना ना भूलें.
useful
ReplyDelete