जैसा की आपको मालूम होगा की आज मै Adsense के ऊपर ही कुछ जानकारियां देने वाली हूँ इसलिए Adsense के बारे में थोडा ज्ञान शेयर कर रही हूँ ताकि आपको आगे इस लेख को समझने में कोई दिक्कत ना हो.
अपनी मनमानी के कारण बहुत लोगो का Google Adsense account disabled हो जाता है। तो आज हम उसकी सही इस्तिमाल के बारे में जानेंगे. Adsense के बारे में उन सभी लोगों को मालूम होगा जो blogger हैं और जो लोग Internet से जुड़े हुए हैं.
जिन लोगों को नहीं पता और उन्हें इसके के बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आप Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है, इस website से जरुर पढ़ें आपको इस से जुडी जानकारी मिल जाएगी।
Google Adsense क्या है?
एक बार आपको Google Adsense से approval मिल जाये उसके बाद आपको सिर्फ कुछ code के lines को अपने website में जोड़ना होगा उसके बाद Adsense अपने आप ही काम करना शुरू कर देगा और आपके website में ads दिखने लगेगा.यही ads आपके site में आने वाले visitors को भी दिखायो देगा. और जब भी आपके visitors उस ads पर click करेंगे आपको पैसे मिलने लगेंगे.
जैसा की मैंने पहले ही बताया Adsense Google का एक product है और Google से जुड़ने के लिए बहुत से rules और regulations को follow करना पड़ता है अगर हम उसे follow नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है Google हमारे account को हमेसा के लिए बंद कर देगा.
- E-Commerce Website कैसे बनाये? क्या है जरुरत?
- Blogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुने?
- RSS Feed क्या है और कैसे काम करता है?
एक बार आपका account, Google Adsense में बंद हो गया उसके बाद आपको ads के पैसे नहीं मिलेंगे और दुबारा उसमे अपना account बना पाना बहुत ही मुश्किल होगा क्यूंकि Google आपको इसकी इजाजत जल्दी नहीं देगा।
और बहुत सरे website का earning Adsense से ही आता है. इसलिए अगर आप नहीं चाहते की आपकी कोई भी छोटी गलती की वजह से Google आपका account हमेसा के लिए बंद कर दे तो दिए गए कुछ points को जरुर follow करें और Adsense से ढेर सारे पैसे कमाएं.
Google Adsense में Account Approve होने के बाद क्या ना करें?
1) खुद के Ad पर क्लिक न करें
सबसे पहले तो आप खुद ही पैसे के लालच में अपने website के Ads पर click ना करें और ना ही अपने दोस्तों से click करवाएं, ऐसा करने से Google ऐसे fake clicks का पता लगा लेता है और आपका account तुरंत बंद कर देगा. केहते हैं ना की लालच बुरी बला है तो आप इस बला से दूर ही रहिये फिर देखिये आपको बहुत फायेदे होंगे वरना नुकसान ही नुकसान झेलना पड़ेगा.
न खुद करें और न ही किसी को करने के लिए कहें।
2) Adsense ads को pop-up box के भीतर न रखें
अपने website में Adsense ads को pop-up box के रूप में मत रखिये, ये Google के rules के खिलाफ है.
3) कांटेंट या image copy न करें
नए नए और सबसे अलग contents और अपने ही बनाये हुए images को अपने website में post करें. कहीं से भी कॉपी कीया हुआ content या image अगर आप अपने website में रखेंगे तो आपका Adsense account के बंद होने का खतरा हो सकता है।
4) Ads का placement ठीक करें
आपके heading के निचे कभी भी ads को मत रखिये जहाँ ads में लिखा हो click here या फिर click to download ऐसा करने से भी Google आपके account को बंद कर देगा. Ads को आपके website में कहाँ दिखाना है ये तो आपको ही तय करना है इसलिए सोच समझकर अपने ads को सही जगह पर रखना होगा, ads को आप अपने लेख(article) के बिच में रख सकते हैं या तो अपने page के design के हिसाब से भी रख सकते हैं.
5) अस्वीकृत भाषा का उपयोग न करें
Google दुनिया में मौजूद सभी languages को Adsense के लिए approve नहीं किया है। अगर आपकी blog या website का language उस list में नहीं है, तो आपकी account जरुर disable हो जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
तो ये थी कुछ टिप्स जो आपको गलती करने से और आपके Adsense account को हमेसा के लिए बंद होने से बचा सकता है. Google Adsense में account बनाने के लिए approval पाना जितना ही मुश्किल काम है उसे अपनी गलतियों से खो देना उतना ही आसान है।
Google अपने terms और policies को लेकर बहुत ही सख्त (strict) है इसलिए आपको उन सभी rules का ख्याल रखना होगा जो आप account approval होने के समय पढ़ कर click करते हैं और कोशिश करना होगा की आप उनके rules को तोडे नहीं बल्कि निभाएं.
Ajnabi Official is one of the leading digital media agencies with expertise in Web Design, Social Media & Mobile Apps.
Please do not enter any spam link in the comment box.